श्री बंशीधर नगर: होली के दिन युवक पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला, मामला दर्ज।
श्री बंशीधर। थाना क्षेत्र में होली के दिन युवक पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। शहर निवासी जवाहर प्रसाद के पुत्र इस हमले में बुरी तरह घायल हो गया है। घायलावस्था में इलाज के लिए परिजनों ने इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के पिता ने इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में लिखा है कि मंगलवार को दिन 3 बजे घर के बाहर नीरज कुमार बैठा हुआ था। तभी 6 की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर युवकों की टोली आई। उक्त युवक धारदार हथियार से नीरज कुमार पर जान से मारने की कोशिश की। सभी ने चिल्लाते हुए कहा कि इसके सिर पर वार करो इसकी जान बचानी नहीं चाहिए और सभी ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में नीरज कुमार पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया। हमला करते ही वह खून से लथपथ होकर अचेत अवस्था में गिर पड़ा। हमले के दौरान युवक के पिता और मोहल्ले के लोग शोरगुल सुनकर बचाने के लिए पहुंचे। यह देखकर हमला करने वाले सभी युवक भाग निकले। हमला करने वालों में अंकित कुमार विशाल कुमार और उसका भाई अमन सोनी, लव कुश व एक अज्ञात का नाम शामिल है। हमला के पीछे एक मामूली सा विवाद जो की अन्य किसी और यूवक से हुआ था।