श्री बंशीधर नगर: भरे पेप्सी के बॉटल में निकला पैर का बिछिया,बाल बाल बचा ग्राहक
विकाश कुमार(बब्लू)
श्री बंशीधर नगर:गुरुवार शाम हनुमान मोड़ स्तिथ कुल्हड़ चाय दुकान में एक ग्राहक के पेप्सी के सील बॉटल में महिला के पैर का बिछिया पाया गया यह देखकर ग्राहक ने अपना सर पकड़ लिया वही दुकानदार सहित और भी ग्राहक यह माजरा देखकर सन्न हो गए।दुकानदार ने बताया की मैंने ऐसा सिर्फ फिल्मों में देखा है लेकिन आज यह घटना अपने ही दुकान में देख ली,पूछने पर उन्होंने बताया की तृषा पेप्सी एजेंसी से मैने पेप्सी थोक खरीदा था पर इस मामले में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है।ग्राहकों ने पेप्सी के बॉटल में बिछिया देख कर भविष्य में पेप्सी पीने से मना कर दिया।