श्री बंशीधर नगर: जी मीडिया के पत्रकार आशीष पांडेय की नानी का निधन,शोक
श्री बंशीधर नगर: जी मीडिया के पत्रकार आशीष पांडेय की 94 वर्षीय नानी सुलक्षणा कुंवर का निधन शुक्रवार की सुबह दस बजे हो गया । जानकारी के अनुसार वे विगत कुछ दिनों से काफी बीमार चल रही थी । वे अपने पैतृक आवास बिलासपुर में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे तीन बेटा और चार बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ चल बसी । वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मुखाग्नि बेटाबड़ा बेटा शैलेन्द्र मिश्रा के द्वारा दिया जाएगा। वही अधिवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा, पोता आलोक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शोकाकुल है।