Advertisement

रमना: हाइवा के चपेट में आने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Share

रमना: गढ़वा श्री बंशीधर मुख्य सड़क बहियार मोड के समीप लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हाइवा के चपेट में आने से हो गई.जिसकी पहचान बिहार के दरभंगा जिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटहर गोट निवासी के रूप में हुई है.मृतक गढ़वा जिले में हाथों में पहने वाला पत्थर बिक्री करने का कार्य करते थे.खबर के अनुसार श्री बंशीधर नगर की और से लूना मोटर सायकल पर मृतक सवार होकर रमना की तरफ आ रहा था इसी क्रम में रफ्तार में पीछे से आ रही हाइव गाड़ी नंबर यूपी 64बी टी 5294 से पूरी तरह चपेट में ले लिया.घटना के बाद हाइवा गाड़ी के चालक फरार हो गया.इधर घटना के सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी ही तत्परता के साथ बिखरे हुए क्षत विक्षत शव को कपड़े में लपेटकर गढ़वा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इसके पूर्व ग्रामीणों ने हाइवा की पहचान कर पुलिस को सूचित किया.मौके पर पुअनि आलोक कुमार,जयप्रकाश गुप्ता,एसआई राकेश कुमार सहित पुलिस के जवान मौजूद थे.

ग्रामीणों ने बेरीकेटिंग के कर रहे थे मांग.

ग्रामीण कुलदीप पासवान,भृगुण पासवान,सुभान अंसारी,मंसूर अंसारी,राजेंद्र उरांव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीखा मोड के कारण हमेशा दुर्घटना होते रहता है जिसके लिए बैरिकेटिंग जरूरी है.बताया कि ग्रामीणों के मांग पर बहुत दिन पहले बैरिकेटिंग लगाया गया था.लेकिन इसे हटाए जाने के बाद हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.जिसके लगने से आवागमन करने वाले छोटी बड़ी वाहन का रफ्तार धीमी रहेंगी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!