श्री बंशीधर नगर: 220 केवी लाइन डैमेज, बिजली मिलने मे लगेगा समय, पढ़िये क्या बोले अधिकारी।
रविवार को लहलहे भागोडीह ग्रिड 220 केवी लाइन अंतर्गत 3 और टावर ध्वस्त हो जाने से बिजली आपूर्ति बहाल होने में काफी समय लग सकता है। पहले से एक टावर डैमेज था। शनिवार रात एक टावर डैमेज हुआ था। जिसे दुरुस्त करने का काम शुरू करना था, उससे पहले ही रविवार शाम को आये तेज आंधी से 3 टावर ध्वस्त होने से समस्या और बढ़ गयी है। बिजली बहाल करने में काफी समय लगने की संभावना है।
शनिवार रात आये तेज तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। कई घरों को नुकसान हुआ है। वहीं कई जगहों पर बिजली के तार पोल गिरने से पूरे अनुमंडल क्षेत्र में ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। 220 केवी लाइन डैमेज होने से बिजली आपूर्ति होने में काफी समय लग सकता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि लहलहे-भागोडीह ग्रिड लाइन पोल गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप्प है। विभाग के लोग इसे दुरुस्त करने में लगे है। बिजली बंद होने से लोगों के समक्ष पेयजल संकट उतपन्न हो गया है।