Advertisement

यात्रीगण कृपया ध्यान दें!…. आज ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून को चोपन से रद्द रहेगी.

Share

रांची: सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ स्कीम का विरोध जारी है. इसका खासा असर ट्रेन परिचालन पर पड़ा है. 20 जून को भी रांची रेल मंडल से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

अग्निपथ योजना का विरोध का असर लगातार ट्रेन परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पिछले 2 दिनों से लगातार ट्रेन परिचालन पर ग्रहण लगा हुआ है. कई ट्रेनें यार्ड में खड़ी हैं. तो कई ट्रेनों को स्टेशन पर रोक दिया गया है. कुछ यात्री अभी भी स्टेशनों पर फंसे हुए हैं, तो कुछ यात्री किसी अन्य यातायात साधन के जरिए अपने गंतव्य के लिए निकल गए हैं. विभिन्न रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल से भी ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. 18-19 और अब 20 जून को भी कई ट्रेनें रद्द हो चुकी है.


विभिन्न रेलवे क्षेत्र में आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित रद्द ट्रेनों की सूची

ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून को चोपन से रद्द रहेगी.

हटिया रांची हटिया पैसेंजर ट्रेनों का दोबारा परिचालन को फिलहाल स्थगित किया गया है.

ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 20 जून को हटिया से रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 जून को रांची से रद्द रहेगी.

इसके असावा ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर और ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 20 जून 2022 से किया जाना था, लेकिन तकनीकी और सुरक्षा कारणों से इस ट्रेन के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!