Advertisement

श्री बंशीधर नगर: वॉलीवाल प्रतियोगिता में मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 से जीतकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

Share

बंशीधर नगर :नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा शनि देव मंदिर के प्रांगण में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 से जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। वही भवनाथपुर बनसानी की टीम उपविजेता रही। फाइनल मुकाबले के साथ दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन किया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वॉलीबॉल के नेशनल कोच अरुण तिवारी व फुटबॉल संघ के पूर्व सचिव जियाउद्दीन अंसारी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही विजेता टीम को 5100 और उपविजेता टीम को 2100 की नगद राशि प्रदान की गई। मौके पर मुख्य अतिथि अरुण तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार जीत खेल का अंग है। जीतने वालों को अति उत्साही नही होना चाहिए साथ ही हारने वाले को निराश नही होना चाहिए। उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से खेल के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ता है। प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हे उचित मंच नही मिल पाता था। आज मैच खेल रहे वही खिलाड़ी है। जो गांव से उठकर राज्य के साथ-साथ देश में नाम रोशन करते है। इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मैच केतार बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने 2-1 की सेट से जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच अहिपुरवा बनाम महदईया के बीच खेला गया। जिसमें महदईया टीम ने 2-1 की सेट से मैच को जीत लिया। तीसरा मैच धोबनी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया। नगर ऊंटारी की टीम ने 2- 1 की सेट से मैच को जीत लिया।वही चौथा मैच बनसानी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बरसानी की टीम ने 2- 1की सीट से मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वही क्वार्टर फाइनल का पहला मुकाबला बनसानी बनाम नगर ऊंटारी के बीच खेला गया दूसरा मैच जंगीपुर बनाम मोबाइल सॉल्यूशन के बीच खेला गया। जिसमें वनसनी और मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सेट से मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की। सेमीफाइनल का पहला मैच नगर उंटारी बनाम बनसानी के बीच खेला गया। जिसमें बनसानी की टीम ने नगर उंटारी को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश की। दूसरा मैच नगर ऊंटारी बनाम वॉलीबॉल वॉरियर्स जंगीपुर के बीच खेला गया। जिसमें जंगीपुर की टीम ने नगर ऊंटारी को दो एक की सेट से हराकर मोबाइल सॉल्यूशन टीम से तीसरा मुकाबला खेली। मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने जंगीपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही फाइनल मुकाबला मोबाइल सॉल्यूशन बनाम वनसानी के बीच खेला गया। इसमें मोबाइल सॉल्यूशन की टीम ने दो एक की सीट से वनसानी टीम को पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार एवं लाइनमैन वीरेंद्र उरांव घनश्याम यादव ने किया मौके पर शिक्षक कमलेश पांडेय, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष पासवान, गुलाब पासवान, अशोक कुमार, अनुराग गिरी, सतीश कुमार, शुभम यादव, आनंद शुक्ला, नंदकिशोर चौबे, राजेश रजक, चंदन मेहता, मनीष कुमार, जयकुमार पासवान, सचिन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!