कांडी:दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर उप मुखिया के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत घटहुआँ कला में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत दर्जनों युवकों व बच्चों द्वारा एक-एक गली व सड़क की साफ-सफाई की गई, जिससे कि देवी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। वहीं उप मुखिया संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि गांव स्थित देवी मंदिर के प्रांगण में नवरात्र के एकम से ही प्रोजेक्टर के माध्यम से सीरियल दिखाया जाएगा। स्वच्छता अभियान में अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार, ईश्वर चन्द्रवंशी, पुरुषोत्तम चौबे, संतोष चन्द्रवंशी सहित दर्जनों युवकों का नाम शामिल है।