रमना: बारहरविउवल मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर भव्य जुलूस निकाला गया
रमना
अंजुमन कमेटी रमना के तत्वाधान में बारहरविउवल मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर भव्य जुलूस सोमवार को निकाला गया.मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मोहम्मद साहब की याद में निकाली गई जुलूस मस्जिद से होते हुए मुख्य बाजार, सर्वेश्वरी चौक, हरि गणेश मोड़, मेन रोड व शहीद भगत सिंह चौक होते हुए मस्जिद के पास आकर जुलूस को समाप्त किया गया.इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर खलील अंसारी व सेक्रेटरी खुर्शीद आलम ने कहा कि इंसानियत का पैगाम देने वाले हमारे रसूल का जन्मदिन मनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि 14 सौ साल पहले मेरे रसूल के आने से दुनिया को जीने का एक नया तरीका मिला था और उन्हीं के बताए हुए शांति के पथ पर चलने की कोशिश करेंगे. देश और समाज में अमन व शांति के लिए कार्य करते रहेंगे.उन्होंने कहा कि इंसान एवं इंसानियत के काम आना ही असल इबादत है. जलूस में सक्रिय रुप से अनवर अंसारी, क़समुद्दीन अंसारी, छोटू अंसारी, बड़कू अंसारी, हसनअंसारी, इसराइल अंसारी, हसीब अंसारी ,मुमताज अंसारी, मौलान शेर मोहम्मद सहित जुलूस में शामिल हुए.वही एक दिन पूर्व भी बहियार कला में सैकड़ो मुस्लिम धर्म के लोगो के द्वारा जुलूस निकाला गया था.