Advertisement

श्री बंशीधर नगर: तुलसीदामर में आग से जंगल का बहुत बड़ा हिस्सा जला, बड़ी संख्या में छोटे बड़े पेड़ पौधे जल कर स्वाहा

Share

श्री बंशीधर नगर : गढ़वा जिले के उत्तरी वन प्रमंडल अंतर्गत नगर ऊंटारी वन क्षेत्र के तुलसीदामर में आग से जंगल का बहुत बड़ा हिस्सा जल गया है। आग से बड़ी संख्या में छोटे बड़े पेड़ पौधे जल कर स्वाहा हो गए हैं। जानकारी के अनुसार नगर ऊंटारी-भवनाथपुर मेन रोड पर स्थित तुलसीदामर जंगल में विगत दिनों लगी आग से जंगल का बड़ा हिस्सा धू धू कर जल गया। बड़े छोटे हजारों पेड़ पौधे जलकर झुलस गए हैं। वन्य प्राणियों का जीवन संकट में है। वन्य प्राणी भागते दौड़ते फिर रहे हैं। वन विभाग के रेंजर प्रमोद कुमार की मानें तो जंगल में आग लगने की जानकारी मिलते ही आग को बुझाया गया। यहां बता दें कि वन विभाग की ओर पब्लिक मीटिंग में जंगल को आग से बचाने से संबंधित उपायों पर खूब चर्चा की जाती है। फिर भी पब्लिक की लापरवाही सामने आ जाती है। महुआ चुनने के लिए पत्तों को जलाने के साथ साथ बीड़ी और सिगरेट पीकर जंगल में फेकने से लगी आग के कारण प्रतिवर्ष जंगल में बड़े पैमाने पर पेड़ पौधे जलकर स्वाहा हो जाते हैं। तुलसीदामर में जला खूबसूरत जंगल चीख चीखकर यह बता रहा है कि जंगल को आग से बचाने का उपाय मीटिंग में नहीं सिर्फ जंगल में उतरकर ही किया जा सकता है।

जंगल में आग लगने की जानकारी मिली थी जिसके बाद फौरन आग बुझाया गया। बैठक करके पब्लिक को कई बार समझाया गया परंतु लोग समझ ही नहीं रहे। आगे इस प्रकार से लोग करते पकड़े जाएंगे तो कड़ी कारवाई की जायेगी।

प्रमोद कुमार,रेंजर, श्री बंशीधर नगर


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!