ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर अरंगी स्वास्थ्य केंद्र मे डाक्टर की मांग समाजसेवी श्यामसुंदर राम ने की
खरौंधी समाजसेवी सह पूर्व जिलापरिषद सदस्य प्रत्याशी श्यामसुंदर राम ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरंगी मे चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की है.इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने डाक्टर एवं एंबुलेंस की ब्यवस्था करने का दिया आश्वासन. मंत्री को दिए गए आवेदन मे खरौंधी प्रखंड के 60 हजार आबादी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रखंड मे एकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है. भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे 25 किलोमीटर चलकर लोंगो को ईलाज के लिए जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इंजरी रिपोर्ट के लिए भी भवनाथपुर ही इलाज के जाना पड़ता है. उन्होंने कहा है कि खरौंधी प्रखंड के लोंगो को एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. लोगों को भवनाथपुर जाने के बाद ही सुविधा मिल पाता है. उन्होंने कहा कि एएनएम के भरोसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरंगी चल रहा है.खरौंधी प्रखंड में एक भी डॉक्टर सरकारी नहीं है कहीं एक्सीडेंट होने पर खरौंधी प्रखंड में डॉक्टर के अभाव में भवनाथपुर जाना पड़ता है. जाने के क्रम में कभी-कभी लोगों के मृत्यु रास्ते में ही हो जाता है क्योंकि सही समय पर लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाता है इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के गढ़वा जिलाध्यक्ष औबेदुल्लाह हक अंसारी, जेएमएम के जिलाउपाध्यक्ष लल्लू राम,कमलेश चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार गौतम, भीम कुमार, विजय राउत आदि लोग मौजूद थे.