Advertisement

श्री बंशीधर नगर:दुर्गा पूजा समिति की ओर से ढाई लाख रुपये की लागत से बनवाया जा रहा भव्य पंडाल,
तमिलनाडु के काली मंदिर के प्रारूप पर बन रहा पंडाल

Share

श्री बंशीधर नगर: श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत क्षेत्र में स्टेट बैंक के समीप दुर्गा पूजा द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां तमिलनाडु के काली मंदिर का प्रारूप का पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। उसके लिए कोलकाता के कारीगर काम कर रहे हैं। पूजा समिति की ओर से दुर्गापूजा आयोजन को लेकर तैयारी तेज कर दी गयी है। उधर कोरोना काल के कारण दो साल बाद हो रहे दुर्गापूजा को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। पंडाल निर्माण में लागत लगभग ढाई लाख रुपये बताया जाता है। पूरा पूजा कार्यक्रम में करीब पांच लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

यहां बन रहे मां दुर्गा की प्रतिमा की लागत करीब 60 हजार रुपये आएगी। मां दुर्गा की मूर्ति का निर्माण पच्छिम बंगाल से आये कलाकार कर रहे है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडाल का निर्माण सप्तमी तिथि तक पूरा कर लिया जाएगा। पहली तिथि से लेकर दुर्गापूजा समाप्ति तक प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पूजा कमिटी के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि भव्य तरीके से पूजा उत्सव को लेकर लोगों में उत्साह है। लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि करोना काल में दो वर्ष तक पूजा का आयोजन भव्य तरीके से नहीं किया गया था। पंडाल जा आकार 55 गुणा 30 फीट होगा। अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल काफी आकर्षक बन रहा है। अंदर की साज सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगा।
:खासियत:
. लाइट से पंडाल का सजावट भव्य होगा
. पंडाल की लंबाई चौड़ाई 55×30
. पंडाल का लागत लगभग ढाई लाख रुपये है।
. स्वच्छता पर खास ध्यान रखा जाएगा
. पूजा के दौरान सुरक्षा का खास ध्यान रखा जायेगा।

आशीष अग्रवाल(अध्यक्ष)
दुर्गा पूजा समिति (श्री बंशीधर नगर)

लोगों में दुर्गापूजा को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। आर्थिक और शारीरिक रूप से लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। तमिलनाडु के काली मंदिर का प्रारूप बन रहा है। उसके अलावा पंडाल के अंदर आंतरिक साज सज्जा भी आकर्षण का केंद्र होगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!