Advertisement

गढ़वा : अकाल की चपेट में है जिला, सरकार अविलंब राहत कार्य चलाएं : सत्येन्द्रनाथ

Share


कन्हैया चौबे

गढ़वा : गढ़वा जिला पूरी तरह अकाल की चपेट में है। अकाल के कारण अब लोगों के समक्ष खाने को लाले पड़ने लगे है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कही। वह सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी से मिलने पहुंचे थे। डीसी से मिलकर बाहर निकले पूर्व विधायक ने कहा कि गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण गढ़वा जिला अकाल भयावहता से जूझ रहा है। राज्य सरकार सिर्फ कागजों पर घोषणा कर रही है। कागज में सुखाड़ घोषणा कर देने से किसी गरीब का पेट नहीं भरेगा। राज्य सरकार को धरातल पर राहत कार्य चलाकर लोगों को सुविधा प्रदान तत्काल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अविलंब लोगों के बीच राहत कार्य चलाकर सुविधा प्रदान करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर पूर्व विधायक ने एक सप्ताह के बाद क्षेत्र और जिलेवासियों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जिले के डीसी पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने भी राज्य सरकार से पत्राचार कर जिले में राहत कार्य चलाने के लिए आग्रह करने की बात कही है। पूर्व विधायक ने कहा राशन वितरण में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है। इस अकाल की स्थिति में पूरी सजगता के साथ राशन वितरण कराना चाहिए। लेकिन राशन वितरण के गड़बड़ी करने में शामिल लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि के सह पर आपदा में भी अवसर तालाशने का काम कर रहे है। अकाल के कारण लोगों का पलयान शुरू हो चुका है। मनरेगा योजना में मजदूरों का बकाया भुगतान नही हो रहा है। बड़े पैमाने पर गांव स्तर पर मनरेगा सहित अन्य योजनाएं चलाकर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। बालू के अभाव में विकास कार्य बंद हो गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!