कांडी: परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य प्रारंभ
कांडी: सोनभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय कांडी के प्रचार्य बीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की झारखंड अधविध परिसद रांची के विज्ञप्ति के अनुसार 12 वीं सत्र 2021/2023 के छात्र छात्राओं का कला, बिज्ञान, एवं वाणिज्य का परीक्षा प्रपत्र दिनांक 30/09/22 से भरने का कार्य प्रारंभ है जो महाविद्यालय में 13/10/22 तक भरा जायेगा छात्र छात्राएं स समय महाविद्यालय में उपस्थित हो कर अपना परीक्षा प्रपत्र भर लें.सत्र 2022/2024 कला, बिज्ञान, वाणिज्य,11 वीं की छात्र छात्राओं का पंजीयन प्रपत्र एवं परीक्षा प्रपत्र भी दिनांक30/09/22 से भरा जा रहा है। पंजीयन प्रपत्र एवं परीक्षा प्रपत्र दिनांक31/10/22 तक भरा जाएगा सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है। आप स समय अपना पंजीयन प्रपत्र करा लें और इसे अति आवश्यक समझेंगे.