भवनाथपुर: शिव शरण सेवा संस्थान अस्पताल में आये दिल्ली के डॉक्टर
भवनाथपुर: खरौंधी रोड़ स्थित शिव शरण सेवा संस्थान अस्पताल में दिल्ली के प्रसिद्ध जीबी पंत अस्पताल के जेनरल फिजिशियन चिकित्सक राकेश कुमार को मरीजों के इलाज के लिए लाया है। इसकी जानकारी देते हुए शिव सरन संस्थान के सचिव डॉ धर्मेंद्र मेहता ने बताया कि कोई भी बीमारी होने पर मरीजों को भवनाथपुर से बाहर भेजना पड़ता था,इसे देखते हुए प्रबंधन ने स्थानीय स्तर पर ही मरीजों को बेहतर और कम खर्च में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर दिल्ली से एम बी बी एस डॉक्टर लाया है। जो रोजाना संस्थान में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सेवा देंगे।