Advertisement

बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान (बीपीडीपी) को लेकर उपायुक्त ने किया बैठक, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से उपायुक्त ने विकास कार्यों को लेकर किया विमर्श एवं मांगे सुझाव

Share

Atuldhar dubey

गढ़वा: बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र को नक्सल मुक्त कराने के पश्चात राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा कुछ दिनों पूर्व बुढा पहाड़ क्षेत्र का भ्रमण किया गया। क्षेत्र के विकास हेतु उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिसके आलोक में आज दिनांक 8 फरवरी 2023 को उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के साथ बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की गई जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए। उक्त बैठक में उपायुक्त श्री घोलप ने एक एक करके सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, कृषि, पशुपालन, आजीविका, सड़क समेत अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

-शिक्षा विभाग-
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से शिक्षा की स्थिति से अवगत होने के दौरान बताया गया कि बुढा पहाड़ क्षेत्र में एक उच्च विद्यालय की आवश्यकता है, स्थानीय बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के हेसातु में पूर्व से अवस्थित एक मध्य विद्यालय को अपग्रेड करते हुए उत्क्रमित उच्च विद्यालय में तब्दील करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। हेसातु मध्य विद्यालय के बारे में ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि स्कूल नियमित रुप से खुलता है परंतु विद्यालय में प्रतिनियुक्त3 शिक्षकों में से 2 शिक्षक ही नियमित रुप से आते हैं। उक्त के संबंध में उपायुक्त श्री घोलप द्वारा संबंधित पदाधिकारी को अनुपस्थित रह रहे शिक्षक पर सख्त कार्रवाई करते हुए नये शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। सभी उपस्थित स्थानीय लोगों से अपने अपने बच्चों को पढ़ाने हेतु नियमित स्कूल भेजने की अपील की गई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अवस्थित स्कूलों में चारदिवारी का निर्माण कराने का सुझाव दिया गया ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके एवं स्कूलों में चोरी आदि की घटनाएं ना हो।

-कल्याण/समाज कल्याण विभाग-
कल्याण विभाग के तहत एक अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया जिला कल्याण पदाधिकारी को इसके लिए अगले पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी की स्थिति का जायजा लिया गया। सेविका एवं सहायिका की स्थिति पूछी गई। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा सरूवत क्षेत्र में सेविका/सहायिका के आंगनबाड़ी से लगातार अनुपस्थित रहने की जानकारी दी गई। बताया गया कि संबंधित सेविका दिव्यांग है, जिसके कारण शरुवत के ऊंचे क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्र में आने में असक्षम है। मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उचित समाधान करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही उस क्षेत्र में आंगनबाड़ी के लापरवाह सेविका/सहायिका को चयन मुक्त करते हुए नए सेविका सहायिका के चयन की प्रक्रिया अपनाने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषक आहार वितरण की जानकारी ली गई एवं मेनू के अनुसार पोषक आहार वितरण करने की बात कही गई। साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया। आंगनबाड़ी केंद्रों के दीवारों पर वहां के स्थानीय पेंटर के द्वारा ट्राईबल कल्चर से संबंधित पेंटिंग करने हेतु उन्हें मौका देने को कहा गया तथा नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई करने की बात कही गई ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार का मौका मिल सके।

-पेयजल-
पेयजल के तहत बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्रों में विभिन्न स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रुप से सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खराब पड़े चापाकल की मरम्मत करने का निर्देश दिया गया। आदि उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि अगले 4 से 5 महीनों में नल जल के तहत घर-घर पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी। बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र के जांच उपरांत पेयजल की समस्या से निपटने के लिए विभिन्न गांव में बोरिंग कराने एवं स्कूलों में जलमीनार अधिष्ठापित करने की बात कही गई।

-स्वास्थ्य-
बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अवस्थित स्वास्थ्य उप केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था, डॉक्टर एवं एएनएम की स्थिति की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टर की सप्ताह में 1 दिन उपस्थिति एवं सभी दिन एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में एक ही स्वास्थ्य उपकेंद्र है। एक और उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया। स्वास्थ्य विभाग से आए पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि क्रियाशील स्वास्थ्य उप केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर देने की जानकारी दी गई। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्रों में बाकी अन्य चीजों को भी फंक्शनल कर देने का निर्देश दिया गया। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के हेसातु में स्थित एक स्वास्थ्य उपकेंद्र के अतिरिक्त खपरी महुआ ग्राम ने भी एक नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराने की मांग को पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर शरुअत के ग्रामीण द्वारा उक्त क्षेत्र में एक टीबी के मरीज होने की जानकारी दी गई, जिसका समुचित ईलाज नही होने की बात कही गई। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को उक्त व्यक्ति से संपर्क करते हुए उसका समुचित इलाज कराने हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बीमार व्यक्तियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत गोल्डन कार्ड बनवाने पर गंभीर बीमारी में ईलाज कराने को लेकर इलाज में आने वाले खर्च को क्यों किया जाता है। छोटी मोटी बीमारियों के लिए भी पांच-दस हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इसके प्रति लोगों को जागरूक रहने हेतु कहा गया।

-कृषि/जेएसएलपीएस/पशुपालन-
बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में निवास करने वाले कोरवा में बीरजिया जनजातियों के लोगों से उनके व्यवसाय के बारे में पूछा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दोना या पत्तल के लिए पत्ता तोड़कर पत्तल बनाते हैं तथा उन्हें बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं। साथ ही महुआ इकट्ठा कर बेचते हैं। खेती के क्षेत्र में खाद्यान्न उत्पादन करने एवं पशुपालन के तहत बकरी, सुकर गाय एवं मुर्गी आदि का पालन करने की बात बताई गई। उपायुक्त द्वारा कृषि कार्यों में संलग्न कृषकों को सिंचाई के लिए कुआं निर्माण कराने की बात कही गई। कुछ स्थानीय लोगों ने पशुपालन के तहत मिले मवेशियों के अज्ञात बीमारी के द्वारा मृत्यु होने की सूचना दी गई, जिस पर उपायुक्त श्री घोलप द्वारा कृषकों को नुकसान हुए मवेशियों को रिप्लेस करते हुए उनकी क्षतिपूर्ति करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा ग्राम स्तर एवं पुनः गृह स्तर पर पशुपालन के तहत पशुपालकों के घर-घर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया।

-विद्युत-
बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान के तहत स्थानीय लोगों को निशुल्क बिजली प्रदान करने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को दिया गय उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र हाल में ही नक्सल मुक्त हुआ है। उक्त क्षेत्र में समुचित विकास हेतु लोगों को बिजली की व्यवस्था निशुल्क मुहैया कराने की बात कही गई।

-सड़क निर्माण एवं खेल मैदान-
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल द्वारा सड़क निर्माण से संबंधित प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि टेहरी से सरूवत तक बनाए जाने वाले सड़क को छोड़कर उक्त क्षेत्र में बनाए जाने वाले शेष सभी सड़कें स्वीकृत हैं, जिन पर कार्य कराया जा रहा है। उक्त क्षेत्र में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल के क्षेत्र में विकास हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा उक्त क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहने की बात बताई गई। नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त द्वारा बताया गया कि 4 से 5 महीने में नेटवर्क की समस्या दूर कर दी जाएगी। इसके लिए टेलीकॉम टावर लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही उक्त क्षेत्र में बैंक की संख्या बढ़ाने, योग्यताधारी व्यक्तियों को जल्द ही वनाधिकार पट्टा देने आदि की बात कही गई।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त , राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी आलोक कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरगढ़ एवं अंचल अधिकारी भंडरिया, टेहरी पंचायत की मुखिया समेत बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र से आए स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित थें।

सरकार के निर्देश पर बूढ़ा पहाड़ अंतर्गत टेहरी पंचायत के कुल 11 गावों में सरकारी योजनाओं को लागू कर विकास से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्लान को लेकर बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के लगभग 70-80 ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उनके जरूरतों को ध्यान में रखकर उनकी आवश्यकता के आधार पर बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में विकास कार्य हेतु विमर्श किया गया एवं सुझाव मांगे गयें। उन्होंने उक्त क्षेत्र के विकास हेतु के लोगों से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।
-डीसी – गढ़वा


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!