गढ़वा: झांसा देकर युवती को हवस का शिकार बनाता रहा युवक, शादी से किया इंकार
पीड़िता ने गढ़वा महिला थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी, छानबीन में जुटी पुलिस।
अतुलधर दुबे
गढ़वा : एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक उसे अपने हवस का शिकार बनाता रहा। इसकी भनक जब युवती के घरवालों के हुई तो लोकलाज के कारण युवक के घरवालों से मिलकर शादी की बात भी चली। लेकिन युवती का कथित प्रेमी ही शादी करने के लिए रजामंद नहीं हुआ। बल्कि एक अन्य लड़की से शादी करने की तैयारी भी कर ली। तब हार थक कर युवती ने गढ़वा महिला थाना में पहुंचकर अपने कथित प्रेमी के विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया। पीड़िता मेराल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जबकि उसका कथित प्रेमी इस्माइल खान पिता तमीजुद्दीन खान, मझिआंव थाना क्षेत्र के भुसुआ गांव का रहनेवाला है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि इस्माइल खान दूर का रिश्तेदार है। इस्माइल खान पीड़िता की मौसी का भगीना है। इसी रिश्ते का हवाला देकर वह पीड़िता के घर आना जाना शुरु किया था। बाद में उसने युवती को अपने झांसे में ले लिया। धीरे धीरे यह बात बाहर आ गई।तब लड़की के घरवालों ने इस्माइल के अभिभावक से संपर्क कर शादी की बात चलाई। लेकिन इस्माइल के घरवाले इस शादी के लिए रजामंद नहीं हुए। साथ ही इस्माइल खान ने भी कथित प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया। यह बात तब और बिगड़ गई, जब इस्माइल के घरवालों ने उसकी शादी गढ़वा थाना क्षेत्र के कामता गांव में तय कर दिया। बताया गया कि 21 अगस्त को इस्माइल की शादी होनेवाली है। इधर, पीड़िता के गढ़वा महिला थाना में पहुंचकर मामला दर्ज कराने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के साथ ही मामले की छानबीन शुरु कर दी है।