श्री कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
भवनाथपुर : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर बाजार में श्री कृष्णा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता भैया बहनों के लिए 3 वर्गों में आयोजित हुई ।शिशु वर्ग में प्रथम स्थान व सुहाना एवं सुप्रिया द्वितीय स्थान सृष्टिएवं कृति तृतीय स्थान बहन मेनका एवं नेहा ।बाल वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका एवं सुगंधा द्वितीय स्थान भैया तरुण एवम अनन्या तृतीय स्थान प्रिंस सोनी एवं अंजलि ।किशोर वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि एवं शबाना रिजवी द्वितीय स्थान बहन कामनी एवं सृष्टि सिंह तृतीय स्थान आर्या एवं दिव्या विजेता घोषय हुई। निर्णायक मंडल में अनुज कुमार,अजीत चौबे, इंद्रजीत गुप्ता, रीता चौबे एवं अनुज्ञा मिश्रा ने भैया बहनों के साज-सज्जा का निरीक्षण कियाl इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाठक ने कहा इस तरह के आयोजन से भैया बहनों में प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिलती है।इस अवसर पर अशोक कुमार,संतोष मिश्र अरुण साह, रामकेवल साह,रमेश विश्वकर्मा,नीतू गुप्ता आदि उपस्थित थे।