Advertisement

श्री बंशीधर नगर: मिलिनियम पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Share

बंशीधर नगर: सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 10+2 विद्यालय मिलेनियम पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं के द्वारा श्री कृष्ण के विभिन्न बालरूप एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाकर वृंदावन के रूप में दिखाया गया.जिसमें राधा कृष्ण के विभिन्न रूपों को दर्शाते बाल गोपाल के आकर्षक नृत्य, डांडिया, माखन चुराने का दृश्य विद्यालय की प्रस्तुति से सबके मन को मोह लिया गया.विद्यालय के छात्र छात्राओं कृष्ण सुदामा के दृश्य प्रस्तुत किए.

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक मोहम्मद मुमताज राही ने कहा कि मेरा भारत वास्तव में सांस्कृतिक धरोहर है,साथ ही साथिया प्राचीन संस्कृत सभ्यता को साक्षात्कार कराती है. विद्यालय प्राचार्य मोहम्मद मंजूर आलम ने छात्र-छात्राओं को संबोधन में कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.हम उनके जीवन से निश्चल प्रेम, कुशल राजनीति एवं सकल नेतृत्व की शिक्षा ले सकते हैं.छात्र-छात्राएं अगर उनके दिए उपदेश के निरंतर कर्म करते जाएं,कल की चिंता ना करो का पालन करे तो सफलता उनके कदम चूमेगी.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नागेंद्र प्रसाद सिंह, हिमांशु,अनेश यादव, अखिलेश पांडे, असगर अली, मनोज कुमार,सूरज तमांग, प्रिया सिंह, प्रेमलता सिंह, निक्की बाला, किरण कुमारी, अर्पणा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!