Advertisement

धुरकी: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की क्षात्रा ने वार्डन पर पिटाई करने का लगाई आरोप

Share

कृष्ण कुमार यादव

धुरकी : स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कछा सात की छात्रा कंचन कुमारी ने धुरकी थाने मे गुरुवार को आवेदन देकर विद्यालय की वार्डन सुषमा अग्रवाल पर डंडे से पिटाई करने की आरोप लगाई है. जिसके आलोक में धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने विद्यालय पहुंचकर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दिया है. इधर घटना के विषय में कंचन ने बताया कि गत मंगलवार को हमारी तबीयत खराब थी हम सोए हुए थे इसी बीच वार्डन ने चार बजे दिन मे हमें उठाने लगी और कहीं की तुम नखरा करती हो इसी बीच में डंडे से पिटाई कर दी जिसकी सूचना हमने विद्यालय की रसोईया को दी. और हम बेहोश हो गये. सूचना मिलने पर हमारे परिजन आये और हमको विद्यालय से निकाले और हम जाकर अपनी इलाज कराया और इसकी शिकायत धुरकी बीडीओ एवं थाना प्रभारी से लिखित आवेदन देकर की है. इधर इस मामले में विद्यालय के वार्डन से पूछा गया तो वार्डन सुमन ने बताया कि छात्रा के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. उसका लगाया गया आरोप निराधार है. छात्रा विद्यालय में डायन बिसाही की बात करती थी छात्राएं को डरवाती थी वह भी कहती थी कि तुम लोगों को हम भुत बनने सिखा देंगे. इसकी शिकायत छात्रा ने हमसे की है. इसी के आलोक में छात्रा से जब पूछा गया तो वह भूत लगने के नाटक कर बेहोश हो गयी जिसे डराने के लिए कहा गया कि नाली का पानी लाओ इसे. हालांकि छात्राओं ने नल के पानी में मिट्टी डालकर लाया उसे देखते ही कंचन भाग खड़ी हुई और मारपिट करने की शिकायत परिजनों से करने लगी. जो उसके आरोप बुनियाद है. छात्रा के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है बल्कि उनके साथ कमरे में रहने वाली पुरी छात्राएं घटनाक्रम को जान रही हैं.

इस संबंध में बीडीओ अरुण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच हो रही है. दोषियों के ऊपर नियम संगत कार्रवाई होगी

वहीं थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में कस्तूरबा विद्यालय में जाकर छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं वार्डन से पूछताछ किया जा रहा है. मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर करवाई किया जाएगा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!