Advertisement

श्री बंशीधर नगर: लौंगा नदी पर 2’85 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास, बोले विधायक : पहले नरही पंचायत दो भाग में बंटा हुआ था। पर अब पुल बन जाने से एक हो जाएगा।

Share

बंशीधर नगर: प्रखंड के जासा गांव में लौंगा नदी पर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 2’85 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है। पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास भानु ने गुरुवार को राजा पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल तोड़ व शिलालेख से पट हटाकर किया।

विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि जासा गांव में लौंगा नदी पर पुल की कितनी आवश्यकता थी, हमसे बेहतर यहां के लोग समझ सकते हैं। पहले नरही पंचायत दो भाग में बंटा हुआ था। पर अब पुल बन जाने से एक हो जाएगा। लौंगा नदी पर पुल की आप सबों की चीर-प्रतीक्षित मांग आज पूरा हुआ। पचल बन जाने से पंचायत सचिवालय जाने के लिए अब मर्चवार, सलसलादी, सिंहपुर आदि गांव के लोगों को 6 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।

आपके सहयोग व आशीर्वाद से आज आपका मांग पूरा किया। वही‌ उन्होंने नगर गढ़ परिवार का नाम लिए बगैर कहा कि इस परिवार से सर्वाधिक 6 बार लोग विधायक बने। पर अपने घर के अगल-बगल के गांव में बिजली नहीं पहुंचा सके, पुल-पुलिया व कालीकरण सड़क नहीं बनवा सके। साढ़े 12 वर्षों के अपने विधायकी काल में हमने हर क्षेत्र का विकास करने का काम किया है। समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन राजा पांडेय ने किया। समारोह को भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, दिनेश पांडेय, मुखिया मनोज ठाकुर, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव आदि ने संबोधित किया।

मौके पर जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, पंसस चिंतामणि देवी, विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे, विक्रांत सिंह, लाला पासवान, संजय कसेरा, अनुपम चतुर्वेदी, वीरेंद्र सिंह, सोबरन चंद्रवंशी, मुखदेव सिंह, धनंजय तिवारी, विवेका पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, शैलेंद्र शुक्ला, सरयू राम, रिंकू देव बब्लू पटवा, कामेश्वर पांडेय सहित बड़ी संख्या में भाजपाई व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!