Advertisement

खरौंधी: बिजली करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत

Share

खरौंधी : थाना अंतर्गत खरौंधी पंचायत के टोला गोबरदाहा में भोलाराम उम्र लगभग 50 वर्ष सुबह 7:30 बजे बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गया। भोलाराम रोजाना की तरह चापाकल पर स्नान करने गए हुए थे , 440 वोल्ट की तार चापाकल के पास से ही होकर गुजरा हुआ था। भोलाराम नहा कर कपड़ा धो रहे थे कि अचानक तार गिरने से बिजली तार के संपर्क में आ गए।जिससे भोलाराम कहीं भाग नहीं पाए एवं उन्हें करंट लग गया। गांव के ही कुछ लोगों ने देखा कि चापाकल पर भोलाराम पड़े हुए हैं तो चिल्ला चिल्ला कर गांव वालों को बुलाए ग्रामीणों के जुटने के बाद आनन-फानन में भोलाराम को एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया । जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।गांव में पूरे मातम पसरा हुआ है। भोलाराम की पत्नी की मौत 5 साल पूर्व हो चुका था। भोलाराम की तीन लड़की हैं । जिसमें एक लड़की का शादी भी नहीं किए थे। वह लड़की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती है।भोलाराम के घर पर कोई नहीं था वह अकेले थे, छोटी लड़की को जैसे ही इसकी सूचना मिली वहां से आने के बाद दहाड़ दहाड़ कर रोने लगी । वह रो रो कर बोलने लगी कि अब मेरा कोई नहीं है मैं अनाथ हो गई । सूचना मिलते ही प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना लगा रहा। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भोलाराम की स्थिति को देखते हुए आर्थिक मदद किए। जिससे उनका दाह संस्कार किया जा सकेे। जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान एवं विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने बताया की खरौंधी प्रखंड में आए दिन बिजली करंट से लोग मर रहे हैं जिस पर विभाग संज्ञान नहीं ले रही है । बिजली विभाग को संज्ञान में लेते हुए उचित मुआवजा देना चाहिए था, यदि विभाग के द्वारा भोलाराम के विद्युत करंट से मरने पर बिजली विभाग संज्ञान में नहीं लेता है तो हम लोग जिला प्रशासन को लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने का मांग करेंगे ।सूचना मिलते ही खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार ने अपने पुलिस बल एएसआई परमेश्वर राम को मौके पर भेजकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजेंं।  मौके पर जिला परिषद धर्मराज पासवान, विधायक प्रतिनिधि उपेंदर दास,मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, बाबूलाल पासवान, शशि पासवान सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!