मेराल: कमांडर एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल
मेराल: थाना क्षेत्र के गोंदा गांव स्थित गणेश पेट्रोलियम के बगल में एनएच 75 गढ़वा नगर मुख्य मार्ग पर कमांडर एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शाम 5:00 बजे की बाद की बताई गई है। समाचार के अनुसार बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी गांव के दीपक साह पिता राजकुमार साह एवं सेमरी गांव के मुशर्रफ अंसारी पिता कसमुद्दीन अंसारी गढ़वा स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल से मेधा छात्रवृत्ति की परीक्षा देकर अपने घर को लौट रहे थे।
इसी बीच गोंदा गांव स्थित गणेश पेट्रोलियम से पहले एनएच 75 पर नगर बंशीधर की ओर से आ रही कमांडर जेएच 07 ए 1106 से प्लैटिना मोटरसाइकिल यूपी 64 ए एम 8326 से सिधा टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर तत्काल मेराल थाना पुलिस उमाशंकर शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र गोस्वामी बीडीसी कृष्ण देव प्रजापति स्थानीय ग्रामीण सुनील साह तथा सेमरी गांव के संजय यादव ने मौके स्थल पर पहुंच कर पुलिस के साथ सहयोग कर दोनों गंभीर रूप से घायल लड़के को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल में भर्ती कराया। घायलों के प्राथमिक इलाज करने के बाद डॉ अनूप मड़की ने बताया कि दीपक साह की स्थिति ज्यादा गंभीर है। ऐसी स्थिति में बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल अशरफ अंसारी के द्वारा चलाया जा रहा था। घटना के बाद चालक कमांडर छोड़कर फरार हो चुका था। इधर पुलिस ने कमांडर एवं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल दोनों को कब्जे में लेकर मेराल थाना में जप्त कर लिया है।