Advertisement

गढ़वा: परिहारा मुखिया ने किया सार्वजनिक एकता संघ द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ

Share


गढ़वा: प्रखंड अंतर्गत परिहारा पंचायत के ग्राम कितासोती खुर्द में सार्वजनिक एकता संघ के सहयोग से 1 से 5 तक के बच्चो के लिए नि शुल्क कोचिंग क्लास का मुखिया रबिंद्र राम ने फीता काट कर शुभारंभ किया. वहीं कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को शॉल एवं गमछा देकर स्मानित किया । आपको बताते चलें की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह कोचिंग का शुभारंभ किया गया है.जिसमे सभी बच्चो को मुखिया रविंद्र के द्वारा प्रत्येक माह में सभी बच्चो को कॉपी, कलम एवं स्टडी मटेरियल दिया जाएगा। रबिंद्र राम ने अपनी बातो को रखते हुए लोगो को बताए की हम सब का विकास तभी संभव है जब हर युवा शिक्षित हो हर घर में शिक्षा हो हमारे बच्चे पढ़े। वही लोगो से अपील करते हुए बोले की हमे अपने घर में बचो को पढ़ाई की आदत लगानी होगी। जिस प्रकार हम प्राइवेट स्कूल में बच्चो को भेजने के लिए सुबह त्यार करते हैं। उसी प्रकार यदि सरकारी स्कूलों में भी बच्चो को त्यार कर भेजा जाएगा तो निश्चित ही हम सब के बच्चे पढ़ाई में अपना मन लगायेंगे। साथ ही अपने घर में बच्चो को प्रत्येक दिन 1 घंटा पढ़ाने की अपील किए। और बोले की बहुत जल्द हमारे पंचायत में एक उच्च स्तरीय पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। बीडीसी सकेंद्र राम ने बताया की चाहे हम किसी भी क्षेत्र में जाए हमे अपने जीवन में पढ़ाई की आवश्यकता होती है। वही मधु भारती ने एक तरह का आयोजन करने के लिए सभी पधाधिकारियो को धन्यवाद किए। समाजसेवी देवब्रत ने बताया की आज के समय में शिक्षा के बिना जिंदगी जीना संभव नहीं है इसलिए हमे अपने बच्चो को पढ़ाने की जरूरत है। राकेश बैठा ने सभी युवाओं को इस तरह का सोच रखने वाले ग्रामीण एवं सार्वजनिक एकता संघ के सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। मौके पर मुखिया रबिंद्र राम, बीडीसी सकेंद्र राम, मधु राम, केदार नाथ प्रजापति, राकेश बैठा, दिनेश बैठा, मुख्य सलाहकार लव कुमार सिंह, बिमलेश कुमार, उमेश कुमार, सुधीर पासवान, अविनाश पासवान, पंकज पासवान, करण रजक, सचिन रजक, सैकड़ों ग्रामीण जनता, और सैकड़ों बच्चे, सार्वजनिक एकता संघ के सभी सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!