भवनाथपुर: फांसी लगाकर की आत्महत्या
भवनाथपुर।थाना क्षेत्र कोन मंडरा गांव में आपसी विवाद को लेकर 45 वर्षीय छवि साह ने अपने घर मे गुरुवार को अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस को सूचना मिलने पर थाना के एसआई सहदेव साह,एएसआई रब्बूल अंसारी ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये गढवा भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि बुधवार की शाम मेरे पति किसी बात को लेकर मारपीट किये थे गुरुवार की सुबह मै अपना ईलाज कराने के लिए मायके चेपली जा रही थी बच्चों के साथ कुछ दूर जाने के बाद तवियत अच्छी नही लगने पर घर वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था,पासपड़ोस को सूचना देकर आंगन फांद कर लोग अंदर गए जहाँ मेरे पति फांसी पर मृत अवस्था मे झूल रहे थे ।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर पुलिस को दी गई।