रमना: महाष्टमी के दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रमना: शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों में अष्टमी के दिन पूरे क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार गुंज रहे हैं.इससे संपूर्ण इलाके का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार स्थित दुर्गा मंदिर,नवयुवक संघ,सूर्य क्लब के अलावे आस पास के दर्जनों गाँव मे पूरे विधिवत रूप से पूजा अर्चना की जा रही है.वही रविवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में संधि दीप का आयोजन किया गया.
जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीप दान की.वही सुरेंद्र प्रसाद साहू उनकी पत्नी पार्वती देवी के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया.अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि नवमी के दिन किशोरी सोनी सह पत्नी उषा देवी व सदर मुखिया दुलारी देवी पति बिरंची पासवान तथा दसमी के दिन शिवा ट्रेडस के प्रोपराइटर मोती प्रसाद की और से महाभण्डारा का आयोजन किया जायेगा.
पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,सचिव बिश्वजीत कुमार,कोषध्यक्ष बबलू गुप्ता,संजय प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,टुनटुन सोनी,त्रिपुरारी सोनी,राजू कुमार,ललन कुमार,अर्जुन कुमार,श्यामकिशोर प्रसाद,सुनील प्रसाद,मुकेश कुमार,ओमप्रकाश सोनी,बादल कुमार,रोहित कुमार, विक्की कुमार,रंजीत कुमार,शम्भू गुप्ता,गुड़ु प्रसाद,प्रेम विश्वकर्मा,सहित अन्य लोगो का नाम शामिल है.