श्री बंशीधर नगर: मां दुर्गा के दिख रहे अलग-अलग रूप-रंग, श्री बंशीधर नगर में बने आकर्षक पंडाल
श्री बंशीधर नगर:सोमवार को महाअष्टमी के साथ श्री बंशीधर नगर में दुर्गा पूजा की औपचारिक पूजा शुरू हो गई है. श्री बंशीधर नगर के पूजा पंडालों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के तरह-तरह के बने आकर्षक पंडाल लोगों को लुभा रहे है।
बंशीधर मंदिर प्रांगण में फ्रेंड्स रॉक ग्रुप द्वारा स्थापित मां दुर्गा का पट विधिवत पूजन अर्चन कर खोल दिया गया,देवी मां के एक दर्शन हेतु उक्त मौके पर भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
संस्था फ्रेंड्स रॉक ग्रुप द्वारा लगातार 10 वर्षो से दुर्गा पूजा महोत्सव तथा रावण दहन का आयोजन करते आई है।
संस्था के अध्यक्ष सूचित सिन्हा ने बताया की इस वर्ष लोकल कलाकारों द्वारा मूर्ति तथा पंडाल का निर्माण करवाया गया है जिस से हमारे स्थानीय निर्माणकर्ता को कम के अभाव में दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
संस्था के सचिव दीपक पटेल ने बताया की इस वर्ष हम एक मूर्ति देश की सेना के नाम पर निर्मित कर पंडाल में रखा जाएगा जो सीमा पर देश की सुरक्षा में लगे सेना के जवानों को समर्पित रहेगी जिसका अनावरण माननीय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार केशरी जी करेंगें
वहीं उपाध्यक्ष देव प्रकाश ने बताया की अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार पंडाल में सुरक्षा को लेकर विभिन्न तरह के प्रबंध किए गए हैं,सीसीटीवी कैमरा के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे जिस से दर्शनार्थियों के है एक गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। सोमवार की शाम तक विभिन्न तरह की साज सज्जा,लाइटिंग,इलेक्ट्रॉनिक झालर, सेना की तोप इत्यादि को तैयारियां पूरी कर ली जायेगी।
वही दिनांक पांच दिन बुधवार को सायं पांच बजे रावण दहन का आयोजन किया गया है जिसमे सभी नगर वासी सादर आमंत्रित हैं।