Advertisement

विशुनपुरा । गढ़वा । प्रमुख द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को किया अपमानित।

Share

अभय कुमार गुप्ता

विशुनपुरा । गढ़वा । देश भर में महात्मा गांधी की 153 वें जयंती हर्षोउल्लास से हर भारतवासियों ने मनाया. उन्हें बड़े ही आदरपूर्वक हम आज भी याद करते है जिन्हें भारत के राष्ट्रपिता कहा जाता है. ऐसा ही एक पद है प्रखंड प्रमुख जो महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का बड़े ही सहजता से अपमान करते हुए निरादर किया। जी हाँ, हम बात कर रहे विशुनपुरा प्रखंड के प्रमुख दीपा कुमारी की जिन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा करते हुए गांधी जयंती मनाया। जिस प्रतिमा पर प्रमुख दीपा कुमारी ने माल्यार्पण किया है वह पूरी तरह छतिग्रस्त अवस्था मे है जो बड़े ही सहजता से महात्मा गांधी को अपमानित ही नहीं किया, बल्कि अपने संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार किया है।

ग़ांधी चौक के अवध बिहारी गुप्ता, कुंदन चौरसिया, राकेश प्रसाद गुप्ता, श्रवण चौरसिया, बिश्वनाथ गुप्ता,राम महेश मेहता, सोनू चौरसिया, राजेश मेहता,अमरेंद्र गुप्ता, आदि ग्रामीणो कहा कि जब से इस चौक पर महात्मा गांधी जी कि प्रतिमा का स्थापना हुआ तब से हरेक वर्ष रंग रोहन कर प्रतिमा पर माल्यार्पण होते आ रहा है। इस वर्ष जनप्रतिनिधि गण ने यहां कार्यक्रम किया। लेकिन बिना रंगरोहन किए बगैर माल्यार्पण कर दिया गया। ऐसे गैरजिम्मेदार नेता जो अपने पद के मद में चूर हो संविधान को न माने या महात्मा गांधी का अपमान करें, उन्हें पद पर रहना क्या शोभा देता है? सबसे बड़ा सवाल है। राष्ट्पिता महात्मा गांधी का अपमान संविधान का अपमान आखिर सवाल पूछे तो किस्से पूछे?  आखिर कब तक आजाद भारत में गांधी को अपमानित होना पड़ेगा। बहरहाल कब और कैसे गैरजिम्मेदार नेता पर कार्यवाही की जायेगी ये तो जिम्मेदार ही तय करेंगे। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताते चले कि विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन बिना प्रतिमा का रंगरोहन किए बगैर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया गया। यह कार्यक्रम बिससूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, बिस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ल,अमहर खास पंचायत के बीडीसी भरदुल चन्द्रवंशी, राम जवित मेहता, चंदन मेहता सहित अन्य लोगो की मौजूदगी में हुई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!