खरौंधी मे भारी बारिश एवं वज्रपात से 11 भेड़ी की मौत,कई घायल

खरौंधी : थाना क्षेत्र के भारती नगर टोला मे भारी बारिश एवं वज्रपात होने से जगनारायण पाल के 11 भेड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई भेड़ी घायल हो गया. गुरुवार की शाम चार बजे खरौंधी प्रखंड में जमकर बारिश हुआ. जिससे कई क्यारियों, नहर, तालाब में पानी भर गया. जबकि बारिश होने से तापमान नीचे जाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इधर बारिश के दौरान बज्रपात भी हुआ जिससे भारती नगर टोला के पास 300 भेड़ियों का झुंड चर रहा था. इसी बीच वज्रपात हुआ जिससे 11 भेड़ियों की मौत हो गई. जबकि कई भेड़ी घायल हो गए. जगनारायण पाल ने बताया कि अचानक बे मौसम बरसात हो गई. जिससे वह अपने भेड़ियों को सुरक्षित जगह नहीं पहुंचा पाए. इसी बीच वज्रपात हुआ जिसे घटनास्थल पर ही 11 भेड़ियों की मौत हो गई. जगनारायण पाल ने बताया कि वह भेड़ियों को चरा कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनकी मौत से बहुत ही नुकसान हुआ है.