BALUMATH: बालूमाथ थाना क्षेत्र से नक्सली हथियारों का जखीरा बरामद, आठ हजार कारतूस और रॉकेट लॉन्चर के बारूद समेत कई हथियार जब्त, थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
बालुमथ पुलिस ने नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. जिसमें नक्सलियों के छुपाए हथियार बरामद हुए, इसमें भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस को यह सफलता जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के इलाके से मिली है. बताया जाता है कि बरामद सामग्रियों में 8000 से अधिक कारतूस, रॉकेट लॉन्चर में उपयोग किया जाने वाला बारूद, कुछ और हथियार के साथ वॉकी टॉकी और अन्य सामान मिले हैं.मामले को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देने की तैयारी में है.