कंस ने भी दूध दही और मक्खन पर टैक्स लगाया था: इरफान
जामताडा: पैकेट बंद खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने की घोषणा पर प्रदेश के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मोदी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की दूध दही और मक्खन के उत्पादन पर राजा कंस ने भी टैक्स लगाया था। इस बात की चर्चा हिंदू धर्म ग्रंथों में है। इस टैक्स को लगाने के बाद कंस का जो हश्र हुआ था वही नरेंद्र भाई मोदी और अमित शाह का होने जा रहा है।
श्री अंसारी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस प्रकार का टैक्स जनता पर थोपा गया है। इन टैक्स के पैसों से मोदी जी विश्व का पर्यटन करेगे और देश की गरीब जनता अपनी भूख को काट कर इन्हे टैक्स अदा करेगी। यह बेइसाफी है।
मोदी पर हमला बोलते हुए श्री अंसारी ने यह भी कहा कि देश की जनता अब मोदी सरकार से ऊब गई है ।इनके रोज रोज के पैंतरे सिर्फ मंहगाई बढ़ाने वाले है जिससे गरीब और गरीब हो रहा है और उद्योगपति अमीर होते जा रहे हैं। जीएसटी बढ़ाने का निर्णय भी मोदी जी अदानी और अंबानी के सलाह पर लिए है। कारपोरेट टैक्स को घटा कर जनता के खाद्य पदार्थों पर टैक्स बढ़ा दिए हैं जो सरासर नाजायज है।
श्री अंसारी ने मोदी जी को सावधान करते हुए कहा कि ऊपर वाला सब देख रहा है, कंस की तरह यदि उसने सजा मुक्कर्र कर दी तब। श्री अंसारी ने यह भी कहा कि जनता सब देख समझ रही है और इसका जवाब साल 2024 में ईवीएम का टी दबाकर देगी