Advertisement

लातेहार: DREAM 11 ने बदल दी मंटू की जिंदगी, जीता एक करोड़, मिल रही बधाईयाँ

Share

लातेहार: कब किसी इंसान की किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ झारखण्ड के लातेहार जिले के हेरहन्ज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पुरनी हेरहन्ज निवासी किशोरी साव के पुत्र मंटू प्रसाद के के साथ. ऑनलाइन गेमिंग ऐप ड्रीम-11 (Online Gaming App Dream11) ने मंटू प्रसाद की किस्मत के दरवाजे खोल दिए. वह एक ही झटके में पूरे 1 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं.इसके बाद उसके घर में खुशी का माहौल है. चारों ओर से मंटू प्रसाद को बधाइयां मिल रही हैं. मंटू के पिता किशोरी साव ने बताया कि उन्हें इस खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उनका बेटा बीए तक पढ़ा है. उसने ही यह राशि जीती है.


15 दिन पहले ही डाउनलोड किया था Dream-11 App
मंटू की जीत की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. मंटू प्रसाद ने बताया कि वह सिमरिया प्रखंड के जबड़ा बस स्टैंड के समीप एक दवा दुकान चलाते हैं. करीब 10 वर्ष से वहीं रहते हैं. छठ में हेरहंज अपने घर गये थे. मंटू करीब एक साल से ड्रीम-11 में किस्मत आजमा रहे थे. कभी पूंजी मिल जाती थी, तो कभी कुछ भी नहीं मिलता था. 25-30 हजार रुपये का नुकसान हो गया था.

25-30 हजार रुपये गंवाकर Dream-11 App को कर दिया डिलीट
इतने पैसे डूब गये, तो एक दिन मैंने Dream-11 App को डिलीट कर दिया. करीब 15 दिन पहले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू हुआ, तो फिर से ऐप को डाउनलोड कर लिया. फिर से किस्मत आजमाने लगा. रविवार (30 अक्तूबर 2022) को पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के मैच में मैने टीम बनायी थी. इसमें एक करोड़ रुपये जीत गया. मैसेज मिला, तो मैंने इसे रिडीम किया. पैसे को मेरे अकाउंट में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जारी है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!