खरौंधी: आरंगी पंडा नदी एवं सोन नदी से 10 बजे रात्रि में अबैध बालू लेकर जा रहे। जैसे कि विभाग के द्वारा कोई रोक नहीं हो
योगेंद्र प्रजापति
खरौंधी थाना क्षेत्र के आरंगी पंडा नदी एवं सोन नदी से बेरोकटोक अवैध रूप से बालू का उत्खनन की जा रही है। गुरुवार के रात्रि 10:00 बजे रात्रि में ग्रामीणों के द्वारा अवैध बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ की गई।ग्रामीणों ने नाम नही लिखने के शर्त पर बताया कि सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन समय पर नहीं आती है पुलिस जिस वाहन को चाहती है उसे ही पकड़ती है जिसे नही चाहती उसे नही पकड़ती है।
ग्रामीणों ने तो कहा कि
अवैध बालू धुलाई को लेकर पुलिस पदाधिकारी के मोबाईल पर सूचना दी गई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और ट्रैक्टर दबंगई के साथ ग्रामीणों से छुड़ाकर ले गये। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर खरौंधी की ओर गया।
बालू माफिया बेरोकटोक बालू अवैध तरीके से पंडा नदी एवं सोन नदी उठाकर महंगे दामों में बेच जा रहे हैं।दोहरी के ग्रमीणों ने बालू लदे ट्रैक्टर का फोटो एवं वीडियो वायरल कर रहे हैं.
खरौंधी थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि मुझे रात्रि में ग्रामीणों के द्वारा किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली है.सूचना मिलने पर खरौंधी थाना हमेशा से समय पहुंचती है.इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रात्रि में दूरभाष के माध्यम से दिया गया था तो मैं स्वयं गस्ती के लिए निकले थे लेकिन कहीं भी नहीं पाया गया.