खरौंधी: पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड कर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं बैठक मे लिए गए प्रस्ताव का जवाब नहीं देने को लेकर जमकर हंगामा, प्रमुख सहित अन्य लोग बैठे धरने पर।
खरौंधी : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड कर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं बैठक मे लिए गए प्रस्ताव का जवाब नहीं देने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद आक्रोशित प्रमुख आभा रानी, उपप्रमुख देवदत प्रसाद एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों ने बिडिओ सह सीओ गणेश महतो एवं प्रखंड कर्मियों के विरोध में ब्लॉक परिसर में ही धरना पर बैठ गए. मामला उस समय गर्म हो गया जब ब्लॉक नाजिर शैलेश चंद्र विश्वकर्मा के द्वारा पंचायत समिति की बैठक मे लिए गए प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया गया. इसी बीच उनके द्वारा पंचायत समिति सदस्यों से ऊंची आवाज में बात किया गया. साथ ही पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित थे. उन्हें बैठक में बुलाया गया था. उनके द्वारा पंचायत समितियों के साथ अभद्र ब्यवहार के बाद तुरंत पंचायत समिति की बैठक से बाहर निकल गया. इससे आक्रोशित पंचायत समिति के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद प्रखंड कर्मियों पर मान सम्मान नहीं देने, पंचायत समिति के बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर काम नहीं करने, कई विभागों को बैठक की सूचना नहीं देने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया गया. इसके तुरंत बाद बिडिओ सह सीओ गणेश महतो एवं प्रखंड कर्मियों के खिलाफ में ब्लॉक परिसर में धरना पर बैठ गए. इस मौके पर प्रमुख आभा रानी ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड कर्मी के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों का अपमान एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा था. ब्लॉक के नाजिर शैलेश चंद्र विश्वकर्मा, मनरेगा बीपीओ डिंपल गुप्ता,करिवाडीह रोजगार सेवक राजेश राम के द्वारा बार-बार पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा था. जिसके विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से हम सभी प्रखंड कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक उच्च अधिकारी आकर संबंधित प्रखंड कर्मियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं. तब तक धरना चलता रहेगा. इधर उपप्रमुख देवदत प्रसाद ने बताया कि पंचायत समिति का बैठक था. परंतु बिडिओ सह सीओ गणेश महतो के उदासीन रवैया के कारण प्रखंड के कर्मी शैलेश विश्वकर्मा ,डिंपल गुप्ता मोजीब खान के द्वारा सभी बीडीसी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. पंचायत समिति में लिए गए प्रस्ताव का एक भी जवाब नहीं देते हैं. जिसके कारण हम लोगों ने धरना पर रहने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बिडिओ सह सीओ गणेश महतो ने बताया हम लोगों के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों का किसी प्रकार का अपमान नहीं किया गया है. बल्कि उन लोगों के द्वारा हम लोगों को ही अपमानित किया जाता है. पंचायत समिति का बैठक चल रहा था. प्रस्ताव लिए जा रहे थे. इसी बीच अचानक सभी सदस्य पंचायत समिति की बैठक से बाहर निकल गए . उनके बाहर जाने का कारण हमें मालूम नहीं है. उनके बाहर जाने के बाद प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया गया.
मौके सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक, विकाश कुमार सिंह ,रेणु देवी,पनपती देवी ,नसीबन बीबी,कृष्ण राम,पूर्णिमा देवी, सहित ग्रामीण भी उपस्थित थे