Advertisement

रमना: ट्रांसफार्मर खराब, लोग बेहाल

Share

 

रमना

प्रखंड मुख्यालय बाजार के लगभग चार सौ से अधिक लोग इस दरम्यान बिजली संकट से जुझ रहे हैं.पिछले चार दिनों से बजार का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बिजली आपूर्ति बंद है.बिजली आपूर्ति बंद रहने से बजार क्षेत्र मे अंधेरा पसरा हुआ है.मोटर वाले घरों मे पानी का संकट उत्पन्न हो गया है.लोग सरकारी चापानलों से जैसे तैसे पानी का जुगाड़ कर रहे है.वही पुरी रात हाथ पंखा से काम चलाने को मजबूर लोगों मे बिजली विभाग के अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा है.मालूम हो कि एक माह पूर्व बजार क्षेत्र को आपूर्ति करने वाले 500 केवी का ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद दो-दो सौ केवी का दो ट्रांसफार्मर लगाया गया.लगाए गए ट्रांसफार्मर से बजार और मानदोहर के उपभोगताओं को आपूर्ति 21 अप्रैल से आरंभ कर दिया गया था. लेकिन ओवर लोड रहने के कारण माह गुजरने से पहले ही रमना बजार का ट्रांसफार्मर खराब हो गया.जिसके कारण इस भीषण गर्मी में लोगो को जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है.

इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया की ट्रांसफार्मर खराब होने के दूसरे दिन से ही 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी.लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा जगह नहीं मिलने के कारण पिछले पूरी तरह बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकी थी जल्द ही बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाएगी.

वही जिप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा की प्रखंड मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में बिजली के समस्या को लेकर बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को अवगत कराते हुवे समस्या का निदान करने की मांग किया था.जल्द ही इस समस्या का निदान मिलेगा.

सड़क पर उतरने को लेकर बाध्य होंगे स्थानीय उपभोक्ता.

बाजार निवासी गुडु प्रसाद,जितेंद्र कुमार गुप्ता,शंभू गुप्ता,चंदन प्रसाद,पंकज प्रसाद,मुकेश कुमार,मनोज कुमार,अनिल कुमार,दिलीप कुमार,राजेश कुमार,संजय प्रसाद,संतोष कुमार गुप्ता, बीगन गुप्ता आदि अन्य बिजली उपभोक्ताओं ने कहा की बाजार के बिजली समस्या का स्थाई निदान विभाग निकाले नही तो हम सभी सड़क पर उतरने को लिए बाध्य होंगे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!