Advertisement

भवनाथपुर: आउटसोर्सिंग कर्मी प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा मांग पत्र

Share



भवनाथपुर : झारखंड में कार्य आउटसोर्सिंग कर्मी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के माध्यम द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपाl जिला परिषद सदस्य सह अध्यक्ष ग्राम विकास समिति झारखंड प्रदेश के शर्मा रंजनी एवं प्रदेश आउटसोर्सिंग कर्मी प्रतिमंडल द्वारा अनुरोध किया गया है कि
झारखंड प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी को आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मुक्त कर मानदेय देने के
सम्बन्ध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन करना चाहती हूंl उपरोक्त विषय के संबंध में माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के उपस्थिति में दिनांक 03 / 08 / 022 को श्री मान की सेवा में मांग पत्र सौंपी थी। ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि आज सम्पूर्ण झारखंड प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत सभी आउटसोर्सिंग कर्मी के द्वारा किए जा रहे हैं कार्य सराहनीय रहा है। झारखंड प्रदेश के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से सभी कर्मी को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर दिए जाने से उन्हें विभिन्न तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी आउटसोर्सिंग कर्मी को नहीं मिलता है। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में वाहन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर, अंचल अमीन, स्वास्थ्य कर्मी अन्य विभागों में कार्यरत सभी कर्मी समय समय से अपना मजदूरी भुगतान के लिए दर दर भटकते रहते हैं। कहीं कहीं धरना प्रदर्शन तक करने को बाध्य हुए हैं। जो समाचार ख़बरों में प्रकाशन होते रहता है। अन्य कई तरह से आउटसोर्सिंग कर्मी के साथ अन्याय हो रहा है। जिस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री तक मांग पत्र को पहुंचा कर न्याय दिलाया जाए l
झारखंड प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी को आउटसोर्सिंग कंपनी से मुक्त करते हुए मानदेय भुगतान कराने एवं सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी लाभ उपलब्ध कराने की मांग पत्र सौंपा गया है
मांग पत्र सौंपने में भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी, प्रदेश अमीन संघ के प्रतिनिधिमंडल कुंदन कुमार ठाकुर, नवल किशोर तिवारी, रविकांत पांडे,कृष्णा मिस्त्री, राजाराम मेहता, अब्दुल सत्तार अंसारी, ललित महतो, फते अहमद,नीरज महतो,अंजन देव सिंह,सहित विभिन्न जिलों के अमिन संघ संयुक्त रुप से मांग पत्र सौंपासौंपा.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!