Advertisement

DHURKI: कलयुगी बेटा ने अपनी माँ के साथ की मारपीट कर तोड़ा कमर की पसली, फिर पत्नी से विवाद कर पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दी..

Share

कृष्णा कुमार यादव

धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार पंचायत मे एक बेटे ने पहले अपनी सगी मा की पिटाई कर कमर का पसली तोड़ा उसके बाद अपनी पत्नि से विवाद कर पत्नि की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजने के बाद आरोपी को पुलिस ने उसके घर से पकड़ लिया है। यह मामला रविवार की है, इस घटना के संबंध मे मृतका फुलवंती देवी की अपनी सगी बहन व रिश्ते मे बड़ी गोतनी कमला देवी व मौसी उर्मीला देवी व मृतिका की बड़ी बेटी 12 वर्षीय सुमन कुमारी व छोटी बेटी दस वर्षीय सीमा कुमारी ने रोते चित्कार मारते हुए बताया की उसके पिता आरोपी सुरज यादव हमेशा उसकी मा से शराब पीकर नशे मे लड़ाई करते थे। वहीं गत शनिवार की रात्रि मे शराब पीकर घर मे आए और सबसे पहले दादी व उसके पिता की सगी मा 60 वर्षीय वृद्ध सीता कुंवर से बहस करने लगे और दादी ने उसके पिता को यही बात समझा रही थी की तु रोज शराब पीकर नशे मे होकर घर मे मा पत्नी से बेवजह लड़ता है तु शराब को पीना छोड़ क्यूं नही देता बस इसी बात से नशे मे धुत उसके पिता ने दादी से बहस करते हुए वृद्ध दादी को डंडे से पिटाई कर कमर की पसली तोड़ दिया जिसके बाद उसकी वृद्ध दादी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके बाद बड़ा बेटा दुलार चंद यादव इलाज के लिए गढ़वा लेकर गए। वहीं इसके बाद नशे मे धुत आरोपी सुरज यादव अपनी पत्नि के साथ घर के बगल मे मक्के की फसल की कोड़ाइ कर रहा था। इसी बीच दोनो मे रोज की तरह किसी बात को लेकर अनबन हुई और मक्के की खेत मे ही अपनी पत्नि का दोनो हाथों से जोर से गला दबा दिया जिसके बाद फुलवंती देवी ने मक्के की खेत मे ही दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस को सुचना मिली उसके बाद थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने मृतक के घर पहुंचकर मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पति सुरज यादव को पकड़कर अपने साथ ले गए।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!