बंशीधर नगर:शिक्षा विभाग को चुना लगा रहा हेड मास्टर के विरुद्ध, बीडीओ ने की निलंबन की अनुशंसा
बंशीधर नगर : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर के हेडमास्टर आदित्य नारायण के अनाधिकृत रूप से गायब रहने एवं सारे नियम कानून को ताक पर रखकर बिना ड्यूटी किये प्रतिमाह वेतन उठाना महंगा पड़ गया।
बीडीओ श्रवण राम ने जिले के डीएसई को पत्र लिखकर हेडमास्टर आदित्य नारायण को निलंबित करने की अनुशंसा की है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि एसडीओ श्री बंशीधर नगर को भी प्रेषित की है।
स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का वेतन रोकने की भी अनुशंसा
बीडीओ श्री राम ने बीईईओ को मध्य विद्यालय बिलासपुर के शेष सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का वेतन/मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का निर्देश दिया है।
डीएसई को लिखे गये पत्र में बीडीओ ने लिखा है कि हेडमास्टर आदित्य नारायण के अनाधिकृत रूप से लगातार विद्यालय से गायब रहने एवं एक बार हाजिरी बनाकर प्रतिमाह वेतन लेने की सूचना मिलती है।
पंचायत चुनाव के दौरान भी गायब थे हेडमास्टर, विभाग की भूमिका संदिग्ध
बीडीओ ने लिखा है कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के निरीक्षण के क्रम में आदित्य नारायण दो बार गायब पाये गये थे। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय से अनाधिकृत रूप से लगातार गायब रहना एवं आकर एक बार उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज करना इनकी आदत बन गई है। इसमें प्रखंड स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों की संलिप्तता भी है।
उन्होंने डीएसई से आदित्य नारायण की अनाधिकृत रूप से लगातार विद्यालय से अनुपस्थिति को देखते हुये उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की है।
उल्लेखनीय है कि नवभारत टुडे में गत दिनों उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर के हेडमास्टर आदित्य नारायण के लगातार विद्यालय से गायब रहने एवं सारे कायदे कानून को ताक पर रख प्रतिमाह वेतन लेने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
खबर प्रकाशित होने के बाद प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे एवं बीडीओ श्रवण राम ने विद्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जांच की थी।
बीडीओ ने नवभारत टुडे की खबर पर मुहर लगाते हुये अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित विद्यालय के हेडमास्टर आदित्य नारायण को निलंबित करने की अनुशंसा की है।