रमना: मजदूरी करने गया युवक की चेन्नई में मौत
रमना:प्रखंड के मडवनिया पंचायत कोरगा निवासी जोखू राम के 40वर्षीय पुत्र संजय भुईयां का शव रविवार को दोपहर घर लाया गया.शव को घर पहुंचते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.इधर मृतक के परिजनों ने चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.स्थानीय निवासी पूर्व जिप सदस्य शांति देवी ने बताया की संजय भुईयां एक सरल स्वभाव के सामाजिक युवा था.जिसके निधन से पूरा गांव मर्माहत है.मालूम हो कि संजय का मौत चेन्नई में शुक्रवार को हो गया.संजय भुईयां एक माह पूर्व मजदूरी के कार्य करने को लेकर चेन्नई में गया था.जिसके दरम्यान में उसकी मौत हो गई.इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, विजय राम, सुरेश राम,लालबिहारी राम,प्रमोद राम,दिनेश राम,द्वारिका राम,गिरवर राम,चंद्रिका राम सहित कई लोग मौजूद थे.