रमना:देवी धाम में होने वाला दशहरा पूजा को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं की बैठक
रमना:प्रखंड के भगोड़ीह पंचायत अंतर्गत चुंदी गांव स्थित देवी धाम में होने वाला दशहरा पूजा को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं की बैठक गणेश प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया.बैठक में मुख्य रूप से पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें देवी धाम प्रांगण को साफ-सफाई,रंग रोगन एवं प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला नाटक मंचन का कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर देवी धाम मंदिर के अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक दशहरे पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगो के द्वारा रामलीला नाटक मंचन का कार्यक्रम व बाहर के कारीगरों के द्वारा मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा.मौके पर सचिव विनोद प्रजापति, कोषाध्यक्ष गुलाबचंद साह,शंभू यादव,राकेश विश्वकर्मा,विष्णु देव प्रजापति, नागेंद्र पाल, एस कुमार प्रजापति, अवधेश प्रजापति, प्रभु भुईयां सहित अन्य लोग मौजूद थे.