रमना: मुखिया संघ का चुनाव: प्रखड़ं अध्यक्ष बने अजीत
रमना
प्रखंड के पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया संघ का चुनाव रविवार को किया गया. जिसमें अजीत कुमार पांडे को मुखिया संघ का प्रखंड अध्यक्ष, दुलारी देवी व पानपती देवी को उपाध्यक्ष, संतोष सिंह को सचिव, अनीता देवी को उप सचिव,कोषाध्यक्ष सोनी देवी,वही संरक्षक के रूप में रीता देवी, स्वीटी वर्मा,अनीता देवी,प्रमिला देवी को तथा सावित्री देवी को मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया है.इस अवसर पर चयनित मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडे ने कहा कि जिस तरह से प्रखंड के मुखिया जनप्रतिनिधियों ने जिस तरह से मुझ पर भरोसा दिखाया है मैं उसे पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा योजनाओं को सही लाभुकों तक पहुंचे यह उनकी पहली प्राथमिकता है.इस अवसर पर बिरंची पासवान, जसवंत पासवान,अमरेश उराव सहित अन्य लोग मौजूद थे.