Advertisement

गढ़वा: साइबर क्राइम में संलिप्त कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई

Share


गढ़वा: जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम के द्वारा साइबर क्राइम के विरुद्ध कृत कार्रवाई से अवगत कराते हुए बताया गया कि खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत विभिन्न साइबरक्राइम में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का कार्य किया गया है। इसके तहत उन्होंने बताया कि दिनांक 17 नवंबर 2022 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के बिना जानकारी के एक साथ कई प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का यूजर आईडी बनाया गया था जबकि उक्त तिथि को जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा के मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हुआ ही नहीं था। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंझिआंव द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2022 को अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। ग्रीन राशन कार्ड में जाति पीवीटीजी बदलकर पीएचएच राशन कार्ड में परिवर्तित करने का मामला भी संज्ञान में आने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक रवि रंजन कुमार एवं मोबाइल नंबर 76 340 850 62 जिससे कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से संपर्क किया गया था, उपरोक्त दोनों को चिन्हित करते हुए गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ip-address की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक गढ़वा से अनुरोध किया गया है। ip-address के संपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के बाद उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में गलत मंशा से ग्रीन राशन कार्ड को पीएचएच राशन कार्ड में परिवर्तित करने के मामले में अनूप कुमार प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्राम रक्सी प्रखंड धुरकी एवं व्हाट्सएप नंबर 76 340 850 62 के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत विकास कुमार सिंह राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक धुरकी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का कार्य किया गया है।



Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!