Advertisement

भवनाथपुर: स्थल एवं मेठ चयन को लेकर ग्राम सभा का आयोजन

Share

भवनाथपुर। प्रखण्ड क्षेत्र के बुका गांव के पनियाही टोला में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण को लेकर स्थल एवं मेठ चयन को लेकर मुखिया बेबी देवी के अध्यक्षता में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो के उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय पनियाही में ग्रामसभा आयोजन किया गया। ग्रामसभा मे उमापति राउत जमीन दिए है उसी स्थान पर सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर निर्णय लिया गया। वहीं मेठ बनाने को लेकर जमीन दाता की पत्नी देवकुमारी देवी को मेठ के रूप चयनित किया गया। जबकि मुखिया ने उक्त जगह को नाहर के जमीन होने के वजह से आंगनबाड़ी भवन को उक्त जगह पर निर्माण कराने से इनका कर दिया। मुखिया बेबी देवी ने बतायी की उक्त जगह नाहर का है इस लिए भविष्य में परेशानी हो सकती है इस बात को लेकर बीडीओ एवं मुखिया के बीच बहस भी हुई। लेकिन मुखिया बेबी देवी मानने को तैयार नही हुई। इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापती, पर्यवेक्षक भुनेश्वर सिंह, पंचायत सेवक अजित सिंह, रोजगार सेवक धर्मराज सिंह, उप मुखिया समलेश राउत, ग्रामीण उमापति राउत, देवमानी कुँवर, पुष्पा देवी, समित्री देवी, सोनीया देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

क्या कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि जहाँ ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा में स्थल चयन किया है वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

क्या कहती हैं मुखिया

इस संबंध में मुखिया बेबी देवी ने बताया कि उक्त स्थल को हम अपने स्तर से जांच करेंगे अगर नाहर की जमीन हुआ तो मैं किसी भी कीमत पर एक पैसे का भुकतान नही करूंगी और नाहर की जमीन नही होगा तो भुकतान करूंगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!