Advertisement

भवनाथपुर: कुष्ठ अभिशाप नहीं है इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है:कौशल सहगल

Share


भवनाथपुर: जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ कौशल सहगल के निर्देश पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गढ़वा जिले के भवनाथपुर के एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।
मुख्य प्रशिक्षक जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर भारत भूषण ने कुष्ठ रोग की पहचान के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि कुष्ठ रोग को कि जल्दी पहचान कर दवा प्रारंभ कर देने से कुष्ठ रोगी को विकलांगता से बचाया जा सकता है । कुष्ठ रोगियों की दवा ,रिएक्शन रोग का प्रकार और सेल्फ केयर का प्रशिक्षण दिया गया। जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के काय चिकित्सक अभिषेक सिंह ने रोगी के nerve assesment and sensory test के बारे में जानकारी दी।
कहा कि समाज से कुष्ठ को मिटाने के लिए सब को जागरूक होना होगा तथा यथाशीघ्र कुष्ठ रोगी की खोज कर उसका इलाज mdt द्वारा प्रारंभ करना है और यह बीमारी एमडीटी द्वारा पूरी तरह से ठीक हो जाती है तथा जिस भी रोगी को हाथ पैर में या आंखों में दिव्यांगता है उनकी दिव्यांगता फिजियोथैरेपी एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के द्वारा ठीक किया जा सकता है जो की पूरी तरह निशुल्क है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!