गढ़वा: बुढ़ा पहाड़ पर पुलिस ने ग्रामीणों के बीच धोती, साड़ी का किया वितरण
अतुलधर दुबे
गढवा : नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाला बूढा के तलहट्टी में अवस्थित तुमएरा गाँव में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में तुमएरा, तरेर, खपरी महुआ के क़रीब 400 ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों के बीच कम्बल,धोती, साड़ी, कापी क़लम, फ़ुट्बॉल इत्यादि का वितरण किया गया।
बूढ़ा पहाड़ में कैम्प स्थापित किए जाने के पश्चात पहली बार यहाँ सामुदायिक पुलिसिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्या से भी अवगत हुआ। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याएँ बतायी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया की समस्याओं का समाधान सम्बंधित। विभाग के साथ मिल कर करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सीआरपीएफ के कमांडेंट, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, टेहरी पंचायत की मुखिया उपस्थित थी।