Advertisement

गढ़वा: BPSC मे 66 वी रैंक लाकर गढ़वा का युवक बना श्रम परिवर्तन पदाधिकारी

Share

अतुलधर दुबे

गढ़वा: जिला अंतर्गत गांगी ग्राम निवासी राजेंद्र पांडे के पुत्र सर्वेश कुमार पांडे का 66वीं विहार लोक सभा आयोग में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
श्री पांडे का दूसरा प्रयास था जिसमें उन्होंने 390 वां रैंक प्राप्त कर गढ़वा व अपने गांव पंचायत का नाम रोशन किया विवित हो की वर्तमान में सर्वेश कुमार पांडे गढ़वा वन विभाग में ऑफिसर के पद पर 2007 से कार्यरत है जिसमें 2012 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैंपस सिलेक्शन में कंस्ट्रक्शन कंपनी में हुआ जिसमें 5 वर्ष उदयपुर ,राजस्थान मैं रह कर जॉब किया लेकिन सर्वेश पांडे का लक्ष्य प्रशासनिक अधिकारी बनने का था उन्होंने कार्य करते हुए घर की जिम्मेदारी निभाते हुए अध्ययन नहीं छोड़ा विवित हो की इससे पूर्व 64 वी बीपीएससी के मुख्य परीक्षा 7–10 वी जेपीएससी के मुख्य परीक्षा रेलवे, जेई में वेटिंग लिस्ट बिहार दरोगा की मुख्य परीक्षा जेपीएससी की सहायक अभियंता की मुख्य परीक्षा इन्होंने दी किंतु अंतिम सफलता नहीं मिल पा रही थी उनके करीबी मित्रों व घर परिवार और विभागीय लोगों का मानना है कि बचपन से ही मेघावी एवं अभाव में भी अपने हौसलों को उड़ान देने की बुलंद इरादे व सपनों को संजोए रखने का जुनून था जिसके बदौलत आज उन्होंने इस बड़े मुकाम को हासिल किए हैं अपनी सफलता पर सर्वेश कुमार पांडे ने कहा कि मेरी सफलता में माता पिता के आशीर्वाद वन विभाग के स्टाफ एवं भाई-बहन का अहम योगदान है विशेषकर पिता राजेंद्र पांडे वन विभाग के अधिकारी उनको प्रोत्साहित करते रहते थे श्री पांडे की सफलता पर उनके परिवार द्वारा गांव वासी एवं पंचायत बहुत हर्ष उल्लास के साथ शुभकामना व बधाइयां दे रहे है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!