कांडी : थाना प्रभारी द्वारा गुम हुए मोबाइल को बरामद करते हुए मोबाइल के दो वास्तविक मालिकों को किया गया सुपुर्द
साकेत मिश्र
कांडी/गढ़वा:कांडी थाना प्रभारी द्वारा गुम हुए मोबाइल को बरामद करते हुए मोबाइल के दो वास्तविक मालिकों को किया गया सुपुर्द गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर कांडी थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने कांडी थाना छेत्र से गुम हुए 7 मोबाइल को बरामद करते हुए शनिवार को मोबाइल के दो वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया थाना प्रभारी द्वारा खरौंधा गांव निवाशी योगेंद्र कुमार को नर्जो 30 तथा भीलमा गांव निवाशी सतेन्द्र विश्वकर्मा को मोटो 30 मोबाइल सुपुर्द किया थाना प्रभारी ने बताया की इस वर्ष थाना छेत्र से 15 मोबाइल को गुम होने अथवा चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया था।कांडी पुलिस द्वारा सभी मोबाइल को ट्रेस कर लिया गया है तथा 15 में से 7 मोबाइल को जप्त करते हुए वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया जा रहा है।