जीप अध्यक्ष बनी शांति देवी, एकतरफा मुकाबले में सुमन को हराया
गढ़वा। रमना प्रखंड से जिला परिषद सदस्य शांति देवी जिला परिषद अध्यक्ष की चुनाव जीत कर पद पर कब्जा कर लिया है। मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में शांति देवी ने सुमन देवी को 17 मतों से पराजित किया। 25 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। जिसमे शांति को 21 और सुमन को 4 मत प्राप्त हुए। डीसी ने शांति देवी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।