सदस्य मनोनीत:बीएसएनएल संचार सेवा के सलाहकार कमेटी के सदस्य बने लाला पासवान
(गढ़वा)बंशीधर नगर: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने अनुशंसा कर श्री बंशीधर नगर मंडल के उपाध्यक्ष लाला पासवान को भारत संचार निगम लिमिटेड के टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है.
सांसद ने अपने अनुशंसा पत्र में कहा की आज के दौर में बीएसएनएल को स्पर्धा के लोगो अनुकूल बनाए रखने की आवश्यकता है.जिसको लेकर कमेटी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.विश्वास है कि इसके सदस्य के रूप में आप सक्रिय भूमिका निभाते हुए इसके उपभोक्ताओं एवं बीएसएनएल के बीच एक जीवंत कड़ी बने रहेंगे.
वही सदस्य मनोनीत करने को लेकर लाला पासवान ने कहा कि मुझ जैसा साधारण कार्यकर्ता को सांसद श्री राम ने जो जिम्मेदारी दी है, मैं इसे दुगनी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास करूंगा.उन्होंने कहा कि पलामू सांसद हर वक्त दुख सुख की घड़ी में सभी के बीच खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि उनका जितना शुक्रिया अदा करूं उतना कम है.
: इन लोगों ने दी बधाई
सदस्य मनोनीत किए जाने पर लाला पासवान ने पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का आभार व्यक्त किया तो दूसरी ओर लाला पासवान को भारत संचार निगम लिमिटेड के सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत किए जाने पर श्री बंशीधर नगर नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुराज पांडे, जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, अभय सोनी,मुकेश प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव,बिभुतिभूषण चौबे, अशोक सेठ,नंद किशोर प्रसाद सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.