Advertisement

बिशुनपुरा प्रखंड दर्जिया के जर्जर सड़क बनाने की मांग.

Share




रमना
राज्य सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत घर घर विकास पहुंचने की वादा कर रही है.दूसरी और श्री बंशीधर नगर अनुमंडल बिशुनपुरा प्रखंड के सरांग पंचायत अंतर्गत दर्जिया गांव की जर्जर व बदहाल सड़क ( हनुमान मंदिर मुख्य सड़क से दर्जियां होते हुवे सारांग सिवान तक) में आवागमन करने पर विवश है.मालूम हो कई वर्ष पूर्व जवाहर रोजगार योजना से बनी इस कच्ची सड़क की स्थिति वर्षो से अति दयनीय व जर्जर हालत में है.स्थिति इतनी बदहाल उक्त सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है.जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.खासकर गर्भवती या लाचार बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है.ग्रामीण
महेश्वर शुक्ल, मार्कंडेय शुक्ल, पारसनाथ शुक्ल,अखिलेश शुक्ल, राकेश शुक्ल,साकेत शुक्ल,अभय शुक्ल,राजकुमार रजवार,जदु रजवार, शुभाष शुक्ल,वायूनन्दन शुक्ल, शुशील शुक्ल,सिताराम रजवार,परदेसी रजवार,अगस्त शुक्ल,कमलेश शुक्ल,राहुल शुक्ल, साजन रजवार,प्रमोद रजवार, दीलीप शुक्ल,लोरिक रजवार, रामजी साव आदि ग्रामीणों ने बताया की जर्जर सड़क होने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है.बताया की पदाधिकारियों से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक कई बार लिखित गुहार लगाए जाने के बावजूद भी अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किए गए.दर्जिया ग्राम निवासी डॉ भारद्वाज शुक्ल ने बताया कि गांव के सड़क निर्माण के लिए माननीय सांसद को भी लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की गई थी.बताया की इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण तथा पक्कीकरण हो जाने से कर्णपुरा,दर्जिया,सरांग, अमहर रजवार टोली,मझिगावां व टांडीपर के लोगो को आवागमन की मूलभूत सुविधा मिल सकेगी.बताया की जनप्रतिनिधियों को लिखित सूचित देने के बावजूद उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आज भी सैकड़ो ग्रामीण उक्त सड़क पर जैसे तैसे आवागमन पर मजबूर है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!